संसद में उठा कुत्तों के काटने का मुद्दा, BJP सांसद ने कहा- आतंक का माहौल है… लोकसभा में मंगलवार को गाज़ियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने कुत्तों के काटने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश में सालभर में 30.5 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा और 286 लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा, “मेरे शहर के बच्चे खेल नहीं सकते हैं और लोग घूम नहीं सकते हैं… एक आतंक का वातावरण शहर में बना हुआ है।
Read Also-विदेश मंत्री एस जयशंक ने कहा कि,” शॉर्ट नोटिस पर शेख हसीना ने मांगी भारत आने की इजाजत”