City Headlines

Home » विदेश मंत्री एस जयशंक ने कहा कि,” शॉर्ट नोटिस पर शेख हसीना ने मांगी भारत आने की इजाजत”

विदेश मंत्री एस जयशंक ने कहा कि,” शॉर्ट नोटिस पर शेख हसीना ने मांगी भारत आने की इजाजत”

बांग्लादेश में हिंसक स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्री ने बताया कि," स्थिति सामान्य होने तक सरकार ढाका में अधिकारियों के संपर्क में है... साथ ही उन्होंने बताया कि 19,000 भारतीय अभी भी वहां फंसे हुए हैं।"

by karishma ganguly

Bangladesh Crisis News: 5, अगस्त को आरक्षण को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और आक्रोश इतना बढ़ गया की भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश अब राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। इन सब हिंसात्मक स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार, 06 अगस्त को राज्यसभा में कहा कि,” पूर्व पीएम शेख हसीना ने बहुत ही कम समय में भारत आने के लिए मंजूरी मांगी…. हमें उसी समय बांग्लादेश के अधिकारियों से उड़ान की मंजूरी के लिए अनुरोध मिला…. जिसके बाद वह कल शाम यानि कि सोमवार को दिल्ली पहुंचीं।”

Read Also-फिल्म ‘डर सबसे पहले आमिर को ऑफर हुई थी , उन्हें स्क्रिप्ट भी पसंद आयी थी, क्यों एक्टर ने रिजेक्ट कर दी फिल्म?

राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि,” बांग्लादेश के हालात पर भारत सरकार नजर रखे हुए है, बहुत कम समय में शेख हसीना ने कल कुछ वक्त के लिए भारत आने की अनुमति मांगी थी और उनका अनुरोध स्वीकार कर उन्हें यहां आने की अनुमति दी गई, इसके साथ ही भारत बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।”

पिछले 24 घंटे से भारत सरकार ढाका के संपर्क में है

एस जयशंकर ने आगे कहा कि, “पिछले 24 घंटों में, हम ढाका में अधिकारियों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं, अभी यही स्थिति है…. मैं एक महत्वपूर्ण पड़ोसी के बारे में संवेदनशील मुद्दों के संबंध में सदन की समझ और समर्थन की मांग करता हूं, जिस पर हमेशा एक मजबूत राष्ट्रीय सहमति रही है, सरकार पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों के मामले में स्थिति पर नजर रख रही है।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘हसीना के जाने के बाद हुई हिंसा में हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई है।”

‘BSF को सतर्क रहने का निर्देश ‘

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि,” कुछ ग्रुप और संगठन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी कर रहे हैं, हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन स्वाभाविक रूप से कानून और व्यवस्था बहाल होने तक हम बेहद चिंतित रहेंगे….सीमा सुरक्षा बलों को भी इस हालात के मद्देनजर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।”

बांग्लादेश में लगभग 19 हजार भारतीय फंसे- एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्य सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ” अनुमान है कि वहां 19,000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं, जिनमें से लगभग 9,000 भारतीय छात्र हैं, हालांकि, इनमें से कई छात्र जुलाई में आ गए थे…. हम अल्पसंख्यकों की स्थिति के संबंध में भी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।”

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.