एसडीआरएफ बटालियन जौलीग्रांट में उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में सातवें दिन सोमवार को 150 अभ्यर्थी सफल रहे। इसमें 281 अभ्यर्थी शामिल थे।
आगामी 24 सितंबर तक रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन दोपहर 12:30 से 1:30 बजे के बीच पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में उन्होंने आमजन से अपील की है कि दोपहर 12:30 से 1:30 बजे के मध्य जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के लिए देहरादून-डोईवाला-भानियावाला-जॉलीग्रांट मार्ग (मुख्य सड़क मार्ग) या थानों-पीएनबी तिराहा भानियावाला-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है।
READ ALSO: जिस समाज में बुजुर्गों का होता है मान सम्मान, वही समाज करता है तरक्की : उद्योग मंत्री देवांगन
उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक पदों के लिए दौड़ का मार्ग निर्धारित किया गया है। जाने का मार्ग— एसडीआरएफ वाहिनी गेट से थानों मार्ग की ओर जंगलात चौकी–कुड़ियाल गाँव कट-भुइयां मंदिर तक। आने का मार्ग— भुइयां मंदिर-कुड़ियाल गांव कट-जंगलात चौकी-एसडीआरएफ वाहिनी मेन गेट तक।