City Headlines

Home court सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई को निर्देश : मणिपुर की पीड़ित महिलाओं के बयान फ़िलहाल दर्ज़ न करें

सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई को निर्देश : मणिपुर की पीड़ित महिलाओं के बयान फ़िलहाल दर्ज़ न करें

by Suyash
New Delhi, Central Bureau of Investigation, CBI, Indore, MP, Special Judge, Court, Bank, Fraud, Oriental Bank of Commerce, Chief Manager

नई दिल्ली । मणिपुर वायरल वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित महिलाओं को बयान दर्ज करने जा रही सीबीआई को फिलहाल बयान दर्ज करने से रोक दिया है। कोर्ट ने सीबीआई को आज दोपहर 2 बजे होने जा रही सुनवाई का इंतजार करने को कहा है।
आज वकील निजाम पाशा ने कोर्ट को बताया था कि सीबीआई आज दोपहर पीड़ितों के बयान दर्ज करने आ रही है। पाशा ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी कोर्ट में मौजूद हैं। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि सीबीआई दो बजे की सुनवाई का इंतजार करे।
31 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया था कि वो मणिपुर में महिलाओं के साथ यौन हिंसा की जांच के लिए पूर्व महिला जजों की एक कमेटी बनाएगी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र और राज्य सरकार से एफआईआर, जांच के लिए उठाए गए कदम, पुनर्वास के लिए उठाए गए कदम आदि का विवरण देने को कहा था।