City Headlines

Home » सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़की ‘आप’ ने भाजपा मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़की ‘आप’ ने भाजपा मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

by City Headline
sisodia, arrest, aap, bjp, liquor policy scam, kejriwal, cm, aam aadmi party, delhi government, deputy cm

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाले में मुख्य आरोपित बनाए गए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को आठ घंटे तक उनसे पूछताछ करने के बाद, सीबीआई ने उन्हें जांच में सहयोग नहीं करने और पूछे गए सवालों का ठीक तरह से जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार कर लिया।
अब सोमवार सुबह मेडिकल कराने के बाद मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू के सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मनीष सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर दो बजे के करीब पेश किया जाएगा।
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, लेकिन आईटीओ चौराहे से मिंटो बिज्र तक जाने वाले दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर धारा 144 लागू की गई हैं। यहां अब प्रदर्शन नहीं हो सकेगा। प्रदर्शन करने वालों को हिरासत में लिया जाएगा। इसी मार्ग पर आम आदमी पार्टी और भाजपा का मुख्यालय है।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री व सांसद संदीप पाठक ने देशभर के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे आज मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में अपने-अपने शहरों में भाजपा पार्टी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करें। इसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सुबह से ही मनीष सिसोदिया के समर्थन में राजघाट से लेकर सीबीआई मुख्यालय तक साथ जाने के लिए सड़कों पर उतरे गए हैं।
दिल्ली में फतेहपुरी थाना में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह मंत्री गोपाल राय व कई विधायकों को पुलिस ने हिरासत में रखा हुआ है। वहीं आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के होने वाले विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आईटीओ इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही आम आदमी पार्टी कार्यालय तथा भाजपा कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.