City Headlines

Home Delhi सतीश कौशिक के परिवार को PM मोदी ने लिखा भावुक पत्र

सतीश कौशिक के परिवार को PM मोदी ने लिखा भावुक पत्र

by City Headline
Satish Kaushik, Actor, Film, Death, Vanshika, Family, PM, Modi, Emotional letter

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक को एक पत्र लिखा है। भावुक अनुपम खेर ने ट्विटर पर पत्र को साझा किया और इस कठिन समय के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री को उनके पत्र के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही शशि कौशिक की रिप्लाई को भी ट्विटर पर शेयर किया।

Satish Kaushik, Actor, Film, Death, Vanshika, Family, PM, Modi, Emotional letterअपने जवाब में शशि कौशिक लिखती है- आदरणीय प्रधानमंत्री, दुख और शोक की इस घड़ी में आपके संवेदनशील पत्र ने मेरे और हमारे परिवार लिए मरहम का काम किया है! जब देश के प्रधान सेवक किसी प्रियजन के जाने पर ढाढ़स और सांत्वना देते हैं, तो उस दुख से जूझने की शक्ति मिलती है। मैं, हमारी बेटी वंशिका, हमारे पूरे परिवार और सतीश जी के सभी प्रशंसकों की तरफ से मैं आपको धन्यवाद देती हूँ। और प्रभु से आपकी लंबी एवं स्वस्थ आयु की प्रार्थना करती हूँ।
9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से सतीश कौशिक का निधन हो गया था। हालांकि दिल्ली पुलिस अभी भी इस मामले में जांच कर रही है।