मुंबई। पुणे जिले के वाघोली में मोजे कॉलेज रोड स्थित एक सोसाइटी की नाली के चैंबर में काम करते समय दो मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में एक मजदूर को बेहोशी की हालत में जिला शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह जानकारी वाघोली पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे सोसाइटी के पदाधिकारी निजी ठेकेदार के माध्यम नाली का चैंबर साफ करवा रहे थे। चैंबर में उतरते ही तीनों मजदूर बेहोश हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही पुणे नगरनिगम कर्मी और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के जवानों तीनों को बाहर निकाला। तब तक नितिन प्रभाकर गौंड (45)और गणेश पालेकर (28 ) की मौत हो चुकी थी।
पुणे जिले में नाली का चैंबर साफ करते दो मजदूरों की मौत, एक बेहोश
previous post