City Headlines

Home » कांवड़ियों पर हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी

कांवड़ियों पर हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी

by Rashmi Singh

मेरठ, 31 जुलाई – हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी। मेरठ जोन के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हेलीकॉप्टर के आने का इंतजार कर रहे हैं।

जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है, तभी से कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। इस बार भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा होगी। कांवड़ियों पर मेरठ के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हेलिकॉप्टर से फूल बरसाएंगे। अब बस केवल हेलीकॉप्टर आने का इंतजार किया जा रहा है।

Also Read-भारी बारिश का रेड अलर्ट, यात्रा से बचने की दी सलाह

मुजफ्फरनगर से लेकर मेरठ तक कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने की तैयारी कर ली गई है। हेलीकॉप्टर से पुष्प बरसाने के साथ ही अधिकारी कांवड़ मार्ग की निगरानी भी करेंगे। इसके साथ ही मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर और बागपत में पुरा महादेव मंदिर का निरीक्षण भी किया जाएगा।

मेरठ के एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र के अनुसार, हेलीकॉप्टर में मेरठ जोन के एडीजी, मेरठ की मंडलायुक्त, आईजी सवार होकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। बुधवार शाम को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने का कार्यक्रम बनाया गया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.