City Headlines

Home » नीतीश ने जदयू के 16 उम्मीदवार घोषित किये, दो का टिकट काटा, 14 सांसद रिपीट

नीतीश ने जदयू के 16 उम्मीदवार घोषित किये, दो का टिकट काटा, 14 सांसद रिपीट

सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू और सिवान से कविता सिंह का टिकट कटा

by City Headline
Patna, Bihar, Lok Sabha Elections, JDU, Candidate, Chief Minister, Nitish Kumar, BJP, NDA, Sitamarhi, Sunil Kumar Pintu, Siwan, Kavita Singh

पटना (बिहार)। लोकसभा चुनाव के लिए जदयू ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति से वरिष्ठ नेता वशिष्ट नारायण सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।

इसमें पांच अति पिछड़े, छह पिछड़े, तीन सवर्ण, एक दलित और एक मुस्लिम प्रत्याशी हैं। इसके साथ पार्टी ने अपने दो वर्तमान सांसदों का टिकट काट दिया है। सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू और सिवान से कविता सिंह बेटिकट कर दी गयी हैं।
किसे कहां से मिला टिकट
वाल्मिकीनगर- सुनील कुमार
शिवहर-लवली आनंद
सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर
झंझारपुर-रामप्रीत मंडल
सुपौल-दिलेश्वर कामत
कटिहार-दुलालचंद
पूर्णिया-संतोष कुशवाहा
मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव
गोपालगंज-आलोक कुमार सुमन
सिवान-विजयलक्ष्मी कुशवाहा
भागलपुर-अजय कुमार मंडल
बांका-गिरधारी यादव
मुंगेर-राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
नालंदा-कौशलेंद्र कुमार
जहानाबाद-चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
किशनगंज-मुजाहिद आलम उर्फ मास्टर मुजाहिद
भाजपा की सहमति से तय किये गये उम्मीदवार
राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने बताया कि भाजपा से बातचीत कर जदयू ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा भी आज उम्मीदवारों के नाम जारी करेगी। दोनों पार्टियों ने आपस में बातकर पूरी सूची तैयार की है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि एनडीए एकजुट है। सीटों के बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन में कहीं कोई विवाद नहीं हुआ। दूसरी ओर, महागठबंधन में सिर फुटव्वल की स्थिति है। कोई सिंबल लेकर भाग रहा है तो कोई सीट बंटवारे के लिए गिड़गिड़ा रहा है। इससे साफ है कि एनडीए बिहार में 40 की 40 सीट जीतने वाली है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.