City Headlines

Home Crime क्राइम ब्रांच ने फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया

क्राइम ब्रांच ने फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया

by City Headline
Meerut, businessman, army officer, thug, Ganpati, idols, order, phone, online payment, victim, police, WhatsApp, sample, OTP, UP, UP Crime

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली आधार और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित नकली दस्तावेज तैयार कर लोगों के बैंक खाते खुलवाने का काम किया करते थे।
अपराध शाखा ने सोमवार को जानकारी दी है कि दिल्ली पुलिस की उत्तरी जोन अपराध शाखा टीम को जानकारी मिली कि जहांगीरपुरी स्थित एक कैफे में फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते हैं, जिसके आधार पर बैंक में अलग-अलग नामों से खाते खोले जाते हैं। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल जमीन और पैसों से जुड़े फ्रॉड में किया जाता है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रंगे हाथ कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपितों ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह उन व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं, जिनका आधार कार्ड अभी तक जारी नहीं हुआ है। पहले आधार कार्ड बनाते हैं, इसके बाद आधार कार्ड के जरिए दूसरे लोगों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर देते हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपित अबतक करीब 100 से अधिक लोगों के बैंक खाते फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुलवा चुका है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 27 आधार कार्ड, 34 पैन कार्ड, 4 वोटर कार्ड,15 ब्लैंक चिप कार्ड आदि बरामद किये हैं।