City Headlines

Home » यूपी: राज्य मंत्री को जलाने की धमकी देने वाला सपा नेता जेल भेजा गया

यूपी: राज्य मंत्री को जलाने की धमकी देने वाला सपा नेता जेल भेजा गया

by City Headline
NSG, Smuggling, Inspector, Sirsa Police, Doda Post, Drug Trafficker, Anti Narcotic Cell, Police, NSG Manesar, CRPF, Inspector, NSG Centre, Narcotics Act

मेरठ। कलेक्ट्रेट में धरने के दौरान राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को, उनके घर और शहर को जलाने की धमकी देने वाले सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद सपा नेता को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

नगर निगम की बोर्ड बैठक में सपा व बसपा पार्षदों की पिटाई के मामले में दलित समाज और विपक्षी दलों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान सपा नेता व पूर्व दर्जा मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने गिरफ्तारी नहीं होने पर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को जलाने, उनका घर जलाने और मेरठ शहर को जलाने की धमकी दी थी। इस दौरान डीएम और एसएसपी के बच्चों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

इसके बाद शनिवार की रात को बसपा पार्षद आशीष चौधरी, सपा पार्षद कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला और राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर व एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के बीच समझौता हो गया। इसमें सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद विवादित बयान देने के आरोपित सपा नेता फरार हो गए। रविवार की देर रात मेरठ पुलिस ने दिल्ली से आरोपित सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को सिविल लाइन थाने में सपा नेता से पूछताछ की गई। जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जब पुलिस ने सपा नेता को गाड़ी में बैठने को कहा तो वह पुलिस से भिड़ गए। सपा नेता गाड़ी में पीछे बैठने को राजी नहीं हुए और पुलिस से उलझ गए। सपा नेता बोले कि निजी गाड़ी में बैठकर क्यों जाऊं। अपनी गाड़ी में जाऊंगा। नहीं तो थाने की जीप लेकर आओ। पीछे नहीं बैठूंगा। बाद में किसी तरह समझाकर पुलिस ने उन्हें गाड़ी में बैठाया। इसके बाद सपा नेता को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के बाद सपा नेता ने लिखा कि मेरी गिरफ्तारी हो गई है लेकिन चिंता मत करना, ये रास्ता मेरे लिए नया नहीं है।

सपा व बसपा पार्षद का नाम लिए बिना लिखा कि आप समझौते करते रहना, फिर भी मैं लाखों बार लड़ने, जेल जाने, समाज पर मरने के लिए तैयार हूं। मैंने किसी समाज के खिलाफ कुछ नहीं बोला। मैंने उस मंत्री, विधायक के खिलाफ बोला जिसने मेरे समाज के नौजवानों को दौड़ाकर पीटा। फिर भी मेरे समाज को मुझसे शिकायत है तो मैं माफी मांगता हूं। आखिर में लिखा कि मैं सुबह सिविल लाइन थाने पर अपने समाज से मिलने आऊंगा।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.