City Headlines

Home court यूपी: डीएम गौतमबुद्धनगर ने जिले के सौ स्कूलों पर लगाया एक-एक लाख का जुर्माना

यूपी: डीएम गौतमबुद्धनगर ने जिले के सौ स्कूलों पर लगाया एक-एक लाख का जुर्माना

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद कोरोना संकट काल में 15 प्रतिशत फीस वापस न करने की कार्रवाई

by City Headline
noida, dm, school, gautam budh nagar, corona period, school fees, high court, adjusted, student

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले के 100 से अधिक प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अभिभावकों को कोरोना संकट काल में 15 प्रतिशत फीस वापस न करने पर सौ से ज्यादा स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

noida, dm, school, gautam budh nagar, corona period, school fees, high court, adjusted, student

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना संकट काल में स्कूलों द्वारा ली गई फीस का 15 प्रतिशत वापस अथवा समायोजित करने का आदेश दिया था, लेकिन जिले के कई स्कूलों ने इस पर अमल नहीं किया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली फीस नियामक समिति ने जिले के सौ से अधिक विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जिलाधिकारी के इस सख्त रुख के बाद स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।