नई दिल्ली । सर्दियों की छुट्टी के लिए सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार का काम निपटा कर बंद हो गया। अब कोर्ट 2 जनवरी को खुलेगा।इस शीतकालीन अवकाश के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कोई वेकेशन बेंच भी नहीं बैठेगी। यह जानकारी शुक्रवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दी । इसप्रकार सुप्रीम कोर्ट का आज इस वर्ष का अंतिम कार्यदिवस था।
आम तौर पर वेकेशन बेंच ग्रीष्मावकाश के दौरान मई-जून में बैठती है, शीतकालीन अवकाश के दौरान नहीं। चीफ जस्टिस की ये सूचना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रिजिजू ने न्यायपालिका पर निशाना साधते हुए लंबी छुट्टियों की चर्चा की थी। लंबे अवकाश हमेशा से ही चर्चा और आलोचना का विषय रहा है। बांबे हाईकोर्ट में तो एक याचिका भी लंबित है जिसमें कोर्ट की लंबी छुट्टियों के प्रावधान को चुनौती दी गई है।