City Headlines

Home » हॉकी के 5एस एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत , पाकिस्तान से होगा खिताबी मुकाबला

हॉकी के 5एस एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत , पाकिस्तान से होगा खिताबी मुकाबला

by Rashmi Singh

ओमान । भारतीय हॉकी टीम उद्घाटन पुरुष हॉकी 5एस एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने शनिवार को सेमीफाइनल में मलेशिया पर 10-4 की व्यापक जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में ओमान को 7-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
मैच में भारत के लिए मोहम्मद राहील (9′, 16′, 24′, 28′) ने चार, मनिंदर सिंह (2′), पवन राजभर (13′), सुखविंदर (21′), दिपसन तिर्की (22′), जुगराज सिंह (23′), और गुरजोत सिंह (29′) ने 1-1 गोल किये, जबकि मलेशिया के लिए कप्तान इस्माइल अबू (4′), अखीमुल्लाह अनुर (7′, 19′) और मुहम्मद दीन (19′) ने गोल किये।
इस जीत के साथ ही, भारत ने 2024 एफआईएच हॉकी 5s विश्व कप में भी अपना स्थान पक्का कर लिया।
भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला आज शाम सात बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.