City Headlines

Home Crime योगी की पहल से मेघालय में अपहृत लखनऊ का अखिलेश अपहर्ताओं के चंगुल से छूटा

योगी की पहल से मेघालय में अपहृत लखनऊ का अखिलेश अपहर्ताओं के चंगुल से छूटा

by City Headline
Meghalaya, kidnapper, Lucknow, UP Akhilesh, family, Chief Minister, Yogi, CM, mechanic supervisor, South Garo Hills, construction company

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से मेघालय में अपहृत लखनऊ निवासी मेकैनिक एवं सुपरवाइजर अखिलेश सिंह चौहान को सकुशल मुक्त करा लिया गया है। इसके बाद अखिलेश की पत्नी शीला सिंह चौहान और पुत्र सूरज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर आभार जताया। मुख्यमंत्री ने अखिलेश के परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है।

लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित बेनीगंज के निवासी अखिलेश सिंह चौहान मेघालय के साउथ गारो हिल्स में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत हैं। अपराधियों ने उनका अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से बात की और अखिलेश को मुक्त कराने का आग्रह किया। योगी की तत्परता के बाद हरकत में आई मेघालय पुलिस ने दक्षिण गारो हिल्स (बाघमारा) जिले के जंगल से अखिलेश को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अपहरणकर्ता अखिलेश को छोड़ने के बदले पुल निर्माण कंपनी से 50 लाख रुपये वसूलना चाहते थे।