City Headlines

Home court एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल ने लोकसभा सदस्यता बहाली के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगायी

एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल ने लोकसभा सदस्यता बहाली के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगायी

by Suyash

नई दिल्ली । लक्षद्वीप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद मोहम्मद फैजल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल करने की मांग की है।
मालूम हो कि फैजल को हत्या के प्रयास केस में 10 साल की सजा मिली थी। दोषी पाए जाते ही उनको संसद कि सदस्यता के अयोग्य करार दिया गया। 25 जनवरी को हाईकोर्ट ने दोष स्थगित कर दिया। पर लोकसभा सचिवालय ने अयोग्यता का आदेश वापस नहीं लिया है। फैजल ने अयोग्यता का आदेश वापस लेकर लोकसभा की सदस्यता बहाल करने की मांग की है।
दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जुड़े फैजल को लक्षद्वीप के सेशंस कोर्ट ने 11 जनवरी को 2017 के हत्या के प्रयास के एक मामले में दोषी ठहराते हुए उसे 10 साल कैद की सजा सुनाई थी। ट्रायल कोर्ट से सजा मिलने के बाद 13 जनवरी को लोकसभा महासचिव ने उनकी अयोग्यता की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी कर दी। ट्रायल कोर्ट की सजा के खिलाफ सांसद ने केरल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। केरल हाईकोर्ट ने सांसद को मिली सजा पर रोक लगा दी।