City Headlines

Home court शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया को मिली अंतरिम जमानत

शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया को मिली अंतरिम जमानत

by Suyash
sisodia, mla funds, development works, excise scam, cbi, supplementary charge sheet, buchi babu

नयी दिल्ली। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है। हालांकि ये जमानत तीन दिनों के लिए मिली है क्योंकि सिसोदिया को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होना है।
दरअसल सिसोदिया एक्साइज पॉलिसी केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले वह बीते 11 नवंबर को अपनी पत्नी सीमा से मिलने गए थे। उस दौरान सीमा की तबीयत खराब थी। दिल्ली की कोर्ट ने उन्हें 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी। ताजा मामला सिसोदिया की भतीजी की शादी से जुड़ा है। 14 फरवरी को उनकी भतीजी की शादी है, जिसके लिए सिसोदिया ने जमानत मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए भतीजी की शादी में शामिल होने की इजाजत दे दी है। मनीष सिसोदिया को भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनई जाना है। वह 13 से 15 फरवरी तक लखनऊ जा सकेंगे।