City Headlines

Home » हरियाणा : नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

हरियाणा : नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

दो बार नोटिस के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे मामन खान

by City Headline
Maman Khan, Arrest, High Court, Nuh, Gurugram, Nuh Violence, Congress, Firozpur Jhirka, Bittu Bajrangi, Monu Manesar

नूंह/गुरुग्राम। नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस के फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी इंचार्ज एवं फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार के मुताबिक कांग्रेस विधायक को नियमानुसार कोर्ट में पेश किया जायेगा। उन्होंने गिरफ्तारी की पुष्टि तो कर दी लेकिन उन्हें गिरफ्तार कहां से किया गया, इस बारे में कुछ जानकारी नहीं दी।

धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद : हालांकि जानकार सूत्रों का दावा है कि नूंह हिंसा प्रकरण में आरोपी मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। उन पर दंगाइयों के संपर्क में होने आदि का आरोप है। उनकी गिरफ्तारी के बाद विधायक के गृह जनपद में धारा 144 लगाते हुए फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

मालूम हो कि नूंह हिंसा प्रकरण में पूछताछ के लिए एसआईटी ने दो बार नोटिस देकर बुलाया था। फिर भी वे एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हुए। तभी ये इस बात का अंदेशा था कि एसआईटी अब उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद भी यह कयास लगाए जाने लगे कि अगला नंबर विधायक मामन खान का है।

विधायक मामन को हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पहले 25 अगस्त को नोटिस देकर 31 अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। दो बार नोटिस देने के बाद भी वे पूछताछ में शामिल नहीं हुए। नोटिस के जवाब में विधायक ने मेडिकल भेज दिया कि वह बुखार से पीडि़त हैं। उसके बाद पुलिस की ओर से 5 सितंबर को दूसरा नोटिस दिया गया और 10 सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए नूंह पुलिस लाइन बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए।
गिरफ्तार से बचने के लिए पहुंचे थे हाईकोर्ट
विधायक मामन खान ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से बचने के लिए तर्क दिया कि इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों की निगरानी वाली एसआईटी से करवाई जाए। सरकार उन्हें मोहरा बना रही है। विधायक मामन खान ने यह भी कहा कि वह हिंसा वाले दिन नूंह क्षेत्र में थे ही नहीं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को और संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए मामन को निचली अदालत में याचिका डालने की सलाह देकर अगली तारीख दे दी।
बिट्टू बजरंगी व मोनू मानेसर किए जा चुके हैं गिरफ्तार
नूंह हिंसा मामले में बिट्टू बजरंगी और मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर मांग उठती रही। इसी बीच इन दोनों को गिरफ्तार करके एक तरह से पुलिस ने मामन खान की गिरफ्तारी का रास्ता साफ कर लिया। अब मामन खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

31 जुलाई 2023 को नूंह जिले में बृजमंडल यात्रा पर हमले के साथ ही बड़ी हिंसा हो गई थी। सैकड़ों वाहनों को फूंका गया। दो होमगार्ड के जवानों के साथ 6 लोगों की मौत और 80 से ज्यादा लोग इस हिंसा में घायल हुए थे। कई दिन तक नूंह हिंसा की आग अलग-अलग जिलों में भी सुलगती रही।

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.