City Headlines

Home » मल्लिकार्जुन खड़गे बनाए गए इंडिया ब्लॉक के अध्यक्ष, नीतीश ने नाम पर जताई सहमति

मल्लिकार्जुन खड़गे बनाए गए इंडिया ब्लॉक के अध्यक्ष, नीतीश ने नाम पर जताई सहमति

by Rashmi Singh
Ahmedabad, Mallikarjuna, Kharge, BJP, attack, Congress, effort, PM, Modi

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने काफी मशक्कत के बाद शनिवार को अपने गठबंधन के प्रमुख के नाम का ऐलान कर दिया। सूत्रों को मुताबिक, 28 से अधिक दलों वाले इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाया है।
इंडिया गठबंधन की आज बड़ी वर्चुअल बैठक हुई । हालांकि विपक्षी गठबंधन को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की योजना अभी तक सामने नहीं आई है। वैसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शीर्ष पद के दूसरे दावेदार थे, लेकिन आज की बैठक में उन्होंने कहा कि कांग्रेस से किसी को कमान संभालनी चाहिए। इस गठबंधन में पार्टियों को एकजुट करने में नितीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। इंडिया गठबंधन की बैठक में संयोजक के पद को लेकर भी चर्चा हुई। कांग्रेस की तरफ से संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्तावित किया गया। लेकिन नीतीश कुमार ने संयोजक का पद स्वीकार करने से मना कर दिया। संयोजक पद को लेकर मना करने पर नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी किसी पद में दिलचस्पी नहीं है। गठबंधन को जमीनी स्तर पर बढ़ाना जरूरी है। इस बैठक में आरजेडी के मुखिया लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई और नेता भी शामिल हुए।
इस बैठक में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए। ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की पिछली बैठक में संयोजक और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम को सामने रखा था। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनका समर्थन किया था।

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.