City Headlines

Home Lucknow बसपा सुप्रीमो मायावती ने हल्द्वानी में हुई हिंसा को बताया खुफिया तंत्र की नाकामी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने हल्द्वानी में हुई हिंसा को बताया खुफिया तंत्र की नाकामी

by City Headline
Lucknow, UP, Bahujan Samaj Party, BSP, Mayawati, Lok Sabha Elections, Elections, Media, BJP, Congress

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा और उसमें जान-माल की क्षति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना के लिए खुफिया तंत्र की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है।

मायावती ने एक्स पोस्ट में कहा कि अगर सरकार, प्रशासन एवं खुफिया तंत्र सतर्क होता तो इस घटना को रोका जा सकता था। सरकार इसकी उच्चस्तरीय जांच कराए और अमन-चैन भी कायम करे। इसी तरह उत्तराखंड से लगे उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर यहां तनाव की स्थिति बनी रहती है जिसे समय रहते सरकार को नियंत्रित कर लेना चाहिए ताकि यहां भी शांति व्यवस्था बनी रहे।