City Headlines

Home International भारत में वांटेड इनामी खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या

भारत में वांटेड इनामी खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या

by Suyash

ओटावा । कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के पंजाबी बहुल इलाके सरे में स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा में भारत में वांछित खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह इस गुरुद्वारा का अध्यक्ष था। भारत में पंजाब के फिल्लौर में पुजारी हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
निज्जर अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से संबद्ध था। यह संगठन भारत में प्रतिबंधित है। निज्जर ने ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने निज्जर के खिलाफ कथित तौर पर आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में आरोपपत्र दायर किया था। भारत ने कनाडा के अधिकारियों से पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए निज्जर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।