City Headlines

Home Assam कामरूप जिला से पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार

कामरूप जिला से पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार

by City Headline
Kamrup, District, PFI, Member, Arrested

कामरूप (असम)। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक अन्य सदस्य को शुक्रवार को कामरूप (ग्रामीण) जिला के छायगांव से गिरफ्तार किया गया है। पीएफआई सदस्य की पहचान सैफुल इस्लाम के रूप में हुई है।
इससे पहले जिला पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर कामरूप (ग्रामीण) जिला के नगरबेरा से पीएफआई के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए सदस्यों की पहचान हफीजुर रहमान, नजरूल इस्लाम और रफीकुल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस चारों पीएफआई सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
इस प्रकार कामरूप (ग्रामीण) जिला से पीएफआई के कुल चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि सितम्बर माह में केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत पीएफआई, उसके सहयोगियों और संबद्ध संस्थाओं को तत्काल प्रभाव से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।