City Headlines

Home » ‘मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया’, बीच में ही नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकली ममता बनर्जी

‘मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया’, बीच में ही नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकली ममता बनर्जी

Niti Aayog Meeting :कर्नाटक, करेल, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल, पंजाब सहित दिल्ली की सरकारों ने नीति आयोग की बैठक का किया बहिष्कार। कहा बजट में हुआ उनके साथ भेदभाव।

by karishma ganguly

Delhi News: नीति आयोग की बैठक आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चल रही है। नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शामिल हुई थीं लेकिन खबरों के अनुसार ममता बनर्जी बैठक बीच में ही छोड़कर निकल गईं साथ ही ममता ने इस दौरान कहा कि, उन्होंने बैठक में अपना विरोध जताया। उन्हें बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया गया, ये कैसे चल सकता है?

Read Also-बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी ‘बैड न्यूज़’ की रफ्तार

केंद्र सरकार कर रही अपनी मनमानी – ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि,” केंद्र सरकार मनमानी कर रही है….. मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार को) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए…. मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया, मुझसे पहले के लोगों ने 10-20 मिनट तक बात की, विपक्ष से मैं अकेली थी जो इस बैठक में भाग ले रही थी लेकिन फिर भी मुझे बोलने नहीं दिया गया, यह अपमानजनक है….. यह सिर्फ बंगाल का ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का अपमान है।”

‘INDIA’ गठबंधन के मुख्यमंत्री बैठक में नहीं हुए शामिल

विपक्षी राज्य के मुख्यमंत्रियो ने बजट के अंतर्गत उनके साथ भेद भाव का आरोप लगाते हुए नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर दिया है। बहिष्कार करने वाले मुख्यमंत्रियों में तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सहित आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली पंजाब और दिल्ली सरकार शामिल हैं साथ ही कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने भी नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है।

बता दे कि,पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी सब कुछ किनारे रखते हुए बैठक में शामिल होने पहुंची थीं लेकिन बनर्जी ने कहा कि,” इन नेताओं की आवाज को एक साझा मंच पर उठाया जाना चाहिए, नीति आयोग को खत्म कर देना चाहिए और फिर से योजना आयोग को बहाल किया जाना चाहिए।”

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.