नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है। याचिकाकर्ता डॉ. शैली ओबेराय के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इसे मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 3 फरवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया।
याचिकाकर्ता डॉ. शैली ओबेराय मेयर पद की आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं। याचिका में समयबद्ध तरीके से चुनाव कराने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि एल्डरमैन यानी मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार नहीं है लेकिन भाजपा इनसे वोटिंग कराना चाहती है। याचिका में मांग की गई है कि मनोनीत पार्षदों को वोटिंग के अधिकार से दूर रखने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर 2022 को हुए थे। आम आदमी पार्टी 250 सीटों में से 134 जीती है। भाजपा को 104 और कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली है। दो बार मेयर पद के चुनाव के लिए निगम की बैठक हो चुकी है। दोनों बार मेयर का चुनाव हंगामे की भेंट चढ़ गया।