City Headlines

Home court झारखंड हाई कोर्ट : अमित शाह पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

झारखंड हाई कोर्ट : अमित शाह पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

by Suyash
Rahul Gandhi, Congress, Karnataka government, cabinet meeting, Siddaramaiah government

रांची । झारखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। मंगलवार को जस्टिस अंबुजनाथ की कोर्ट में बहस पूरी हुई। अदालत ने दोनों पक्षों को कल तक दलीलों का सारांश दाखिल करने का भी निर्देश दिया है।
दरअसल, कांग्रेस पार्टी की एक सभा में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से राहुल गांधी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद एक स्थानीय भाजपा नेता ने मानहानि का मामला दायर किया था। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अंबुजनाथ की कोर्ट में आज राहुल गांधी की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मामले में प्रतिवादी नवीन झा को लिखित बहस प्रस्तुत करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था।
यह मामला वर्ष 2019 में कांग्रेस के अधिवेशन में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी से जुड़ा है। इसमें राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता है। यह भाजपा में ही संभव है। इसके बाद भाजपा नेता नवीन झा ने लीगल नोटिस देकर राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा था। राहुल गांधी के माफी नहीं मांगने पर नवीन झा ने रांची सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी।