City Headlines

Home » हैप्पी बर्थडे भाई : सुशांत के जन्मदिन पर बहन श्वेता ने साझा कीं अनदेखी तस्वीरें , भावुक हुए फैंस

हैप्पी बर्थडे भाई : सुशांत के जन्मदिन पर बहन श्वेता ने साझा कीं अनदेखी तस्वीरें , भावुक हुए फैंस

by Rashmi Singh

मुंबई। एक समय युवा युवा दिलों की धड़कन रहे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में होते तो अपना जन्मदिन मना रहे होते। सुशांत भले ही अब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों में बसते हैं। 14 जून 2020 को अभिनेता की मौत की खबर ने सबको सदमे में ला दिया था। वहीं, आज सुशांत के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी बहन श्वेता ने कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं। इन पोस्ट के जरिए उन्होंने अभिनेता की कुछ अनदेखी तस्वीरें और बचपन की बातें फैंस के साथ साझा की हैं।
श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर और तस्वीरें शेयर शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि कैसे सुशांत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से भी कहा कि वह सुशांत के साथ अपनी यादों को भी साझा करें। अगर कभी सुशांत ने उनके मैसेज का जवाब दिया है, तो उन्हें टैग करें। श्वेता ने कहा, ‘भाई के जन्मदिन के मौके पर मैं उनकी कुछ यादों को आपके साथ साझा करना चाहूंगी। जब हम बच्चे थे तो कैसे थे। हम दोनों में एक साल का अंतर था और घर में सब हमें गुड़िया और गुलशन कहकर बुलाते थे। घर में जो भी मिठाइयां होती थीं वो हम साथ मिलकर खाते थे।’
श्वेता ने इसके अलावा एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन के बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरा क्यूट सा स्वीट सा भाई..आप जहां भी हों हमेशा खुश रहो (मुझे लगता है कि तुम कैलाश में शिवजी के साथ घूम रहे होंगे)। हम आपको बहुत प्यार करते हैं। कभी आपको नीचे भी देखना चाहिए कि आपने क्या जादू किया है और अपने जैसे सोने के दिल वाले कितने सुशांत को जन्म दिया है। मुझे तुम पर गर्व है मेरे बच्चे और हमेशा रहेगा।’
वहीं, सुशांत सिंह की दूसरी बहन प्रियंका ने फैंस से एक खास अपील की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कृपया सुशांत के जन्मदिन के लिए अपना ड्राफ्ट तैयार रखें। यदि संभव हो तो सुशांत और फज (सुशांत का डॉग) की याद में किसी डॉग शेल्टर होम जा सकते हैं। मैं भी ऐसा ही करने वाली हूं। इसी 17 जनवरी को ही सुशांत के डॉग फज की मौत हो गई है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत मिले थे। इसके बाद से ही सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है और उनका परिवार न्याय का इंतजार कर रहा है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.