City Headlines

Home » कांग्रेस विधायक मामन खान को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेजा

कांग्रेस विधायक मामन खान को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेजा

रिमांड के बाद पेश किये गए थे, बयान के कागजों पर साइन नहीं करने पर एक और धारा जोड़ी मई 

by City Headline
Gurugram, Nuh, Firozpur Jhirka, Congress, MLA, Maman Khan, Court, Jail, Remand, Nuh riot, Bittu Bajrangi, Monu Manesar

गुरुग्राम/नूंह। नूंह दंगों में आरोपी कांग्रेस के फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को सीजेएम जोगेंद्र सिंह की अदालत ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। दो दिन के रिमांड के बाद मंगलवार को एसआईटी नूंह ने उन्हें अदालत में पेश किया था। दंगों के आरोपी मामन खान द्वारा अपने बयानों के कागजों पर साइन नहीं करने पर केस में एक और धारा जोड़ दी गई है।

जयपुर से गिरफ्तारी के बाद विधायक मामन खान चार दिन से पुलिस की गिरफ्त में थे। पहली बार में उन्हें अदालत में पेश करने के दौरान दो दिन के रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर पेशी के दौरान एसआईटी ने एक अन्य एफआईआर में उनका रिमांड मांगा था। दूसरी बार भी दो दिन का रिमांड अदालत ने दिया। अदालत में दोनों पक्षों के बीच करीब 20 मिनट तक बहस चली। एसआईटी ने अदालत के समक्ष कहा कि कांग्रेस विधायक मामन खान पूरा सहयोग नहीं कर रहे। इसके साथ ही मामन खान ने अपने जो बयान दर्ज कराए, उन पर हस्ताक्षर करने से भी मना कर दिया। ऐसे में जांच को आगे बढ़ाने में परेशानी आ रही है।

बिना हस्ताक्षर के बयानों के कागजों को सत्यापित नहीं किया जा सकता। ऐसे में मामन खान पर एसआईटी ने धारा 180 के तहत भी केस दर्ज किया है। इस धारा का मतलब है कि एक लोक सेवक के समक्ष दिए गए बयान पर हस्ताक्षर करने से मना करना। मामन खान के खिलाफ अब जो नया केस दर्ज किया गया है, उसमें उन्हें तीन महीने की जेल हो सकती है। साथ ही 500 रुपये जुर्माने का भी प्रावधान है। एसआईटी के समक्ष रिमांड पर पूछताछ के दौरान नूंह दंगों के आरोपी विधायक मामन खान ने घटना से संबंधित खुलासे तो कई किए, लेकिन उन्होंने आधिकारिक तौर पर बयानों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। ऐसे में उन बयानों का कोई औचित्य या सत्यता नहीं रह जाती।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.