City Headlines

Home » मोदी 3.0 के पहले बजट में पहली नौकरी, पहली इंटर्नशिप को लेकर सरकार की नयी पहल, इस बार बजट का फोकस गरीब, महिला, युवा और किसान

मोदी 3.0 के पहले बजट में पहली नौकरी, पहली इंटर्नशिप को लेकर सरकार की नयी पहल, इस बार बजट का फोकस गरीब, महिला, युवा और किसान

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बजट का फोकस चार कैटेगरी पर ,बजट के अंतर्गत 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं को इंटर्नशिप देने का वादा किया गया।

by karishma ganguly

Union Budget 2024: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए संसद में मंगलवार, 23 जुलाई, 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश किया है। बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं से सम्बंधित कई अहम घोषणाएं की हैं। इस बार पहली इंटर्नशिप और पहली नौकरी में सरकार द्वारा भत्ता देने से लेकर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलने वाली 10 लाख रुपये की राशि को डबल करने का ऐलान कर दिया गया है।

Read Also-सुशांत थे जो खिलखिलाते हुए एक फ्रेम में ऐश्वर्या, कैटरीना और माधुरी के साथ, और पीछे से झांक रही थी एक हसीना।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि,” बजट का फोकस चार कैटेगरी पर है- गरीब, महिला, युवा और किसान। पहली बार इंटर्नशिप और नौकरी में आने वालों के अकाउंट में सरकार 15 हजार रुपये की सहायता राशि देगी।”

युवाओं को पहली इंटर्नशिप में मिलेंगे 5000 रुपये

बजट में पेश पहली इंटर्नशिप को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि,” सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं को इंटर्नशिप का मौका देने के लिए एक योजना तैयार करेगी साथ ही युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5,000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा और 6,000 रुपये की एकमुश्त राशि भी सहायता के तौर पर दी जाएगी। अगले पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को सरकार इंटर्नशिप प्रदान कराएगी। एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।”

पहली नौकरी में ही मिलेंगे 15,000 रुपये

बता दे की इस बार पहली दफा नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को एक महीने का वेतन दे दिया जाएगा। निर्मला सीतारमण बजट में पेश तीन प्रोत्साहन योजनाएं शुरू करने की घोषणा कर दिया है, जिसके तहत पहली बार नौकरी पाने वाले, विनिर्माण में रोजगार और एंप्लॉयर के समर्थन को सहायता दी जाएगी। इसके लिए तीन स्कीम ए, बी और सी होंगी। फिलहाल स्कीम ए के अंतर्गत, जो पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए है। इसके तहत, योग्य कर्मचारियों को एक महीने की सैलरी तीन किस्तों में दी जाएगी और एक किस्त की राशि 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस योजना से 30 लाख युवा रोजगार प्राप्त करेंगे और मालिक को भी फायदा होगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले 10 लाख हुए डबल

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) को मिलेगा 20 लाख रुपये तक का लोन, जो पहले 10 लाख रुपये था। सरकार इस योजना के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है, और इसके लिए युवाओं को सस्ते ब्याज दर पर आसानी से लोन प्राप्त होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा में कहा कि,”जो लोग अपने पुराने लोन को चुका चुके हैं, उन्हें अब दोगुना लोन मिलेगा। इसका मतलब यह है कि जो लोग अभी भी अपने पुराने लोन की वसूली कर रहे हैं, वे उसे चुका देने के बाद दोगुना लोन ले सकते हैं।”

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.