City Headlines

Home Fifa World Cup एशियाई फुटबॉल प्रेमियों का दिल टूटा,फीफा विश्व कप में एशिया की चुनौती समाप्त

एशियाई फुटबॉल प्रेमियों का दिल टूटा,फीफा विश्व कप में एशिया की चुनौती समाप्त

क्रोएशिया ने जापान को पेनल्टी शूट आउट में हराया तो ब्राज़ील की साउथ कोरिया पर एकतरफा जीत

by Suyash

दोहा (क़तर)। सोमवार की रात एशियाई फुटबॉल प्रेमियों के लिए दिल तोड़ने वाली साबित हुई। विश्व कप में एशिया की चुनौती समाप्त हो गयी। सोमवार को प्री क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में जहां जापान एक बार फिर शानदार खेल दिखाने के बावजूद बड़ा उलटफेर करने से चूक गया और पेनल्टी शूट आउट में क्रोएशिआ से मात खाकर विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गया , वहीं दूसरा प्री क्वार्टर फाइनल एकतरफा रहा, जिसमे धुरंधर ब्राज़ील ने साउथ कोरिया को 4 -1 से हरा दिया। इस तरह साउथ कोरिया की हार के साथ एशिया की टीमों के विश्व कप का सफर ख़त्म हो गया।
जापान को हरा क्रोएशिया फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में
विश्व कप के प्री क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच ने फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में शानदार खेल दिखाते हुए तीन गोल बचाये और अपनी टीम को अंतिम आठ में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। नियमित समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहा। इसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल करने में विफल रहीं।
पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने जापान को 3-1 से शिकस्त दी। क्रोएशिया के निकोला व्लासिच, मार्सेलो ब्रोजोविच और मारियो पसालिच गोल करने में सफल रहे। जापान के लिए सिर्फ ताकुता असानो ही गोल कर सके। टीम के लिए तुकामि मिनामिनो, कौरु मितोमा और माया योशिदा गोल करने में विफल रहे। जबकि क्रोएशिया के लिए मार्को लिवाजा गोल करने से चूक गए। पिछले विश्व कप के दौरान क्रोएशिया की टीम तीन बार अतिरिक्त समय तक चले मैचों को जीती थी और 2018 की उपविजेता ने एकबार फिर ऐसे मैचों में अपनी बादशाहत कायम की। यूरो और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों के नॉकआउट चरण में अतिरिक्त समय तक चले पिछले आठ मैच में से टीम की यह सातवीं जीत है।36 मिनट में 4 गोल,नेमार का जलवा बरकरा , ब्राजील क्वार्टर फाइनल में, क्रोएशिया से होगी टक्कर

36 मिनट में 4 गोल,नेमार का जलवा बरकरा , ब्राजील क्वार्टर फाइनल में, क्रोएशिया से होगी टक्कर

पांच बार की चैंपियन ब्राजील की फुटबॉल टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया) को 4-1 से हराकर फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना क्रोएशिया से होगा।
ब्राजील की ओर से मैच में पहला गोल विनीशियस जूनियर ने दागा। विनीशियस जूनियर ने मैच के 7वें मिनट में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद स्टार युवा फुटबालर नेमार का जादू देखने को मिला, जिन्होंने 13वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागकर ब्राजील की बढ़त को दोगुना कर दिया। 29वें मिनट में रिचार्लिसन ने शानदार गोल कर ब्राजील को 3-0 से आगे कर दिया। रिचार्लिसन के इस गोल को गोल ऑफ टूर्नामेंट बताया जा रहा है। लुकस पकेटा ने 36वें मिनट में गोल कर ब्राजील को 4-0 की बढ़त दिला दी।
ब्राजील ने इस तरह पहले हाफ में 4-0 की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में साउथ कोरिया की टीम ने वापसी के भरसक प्रयास किए लेकिन ब्राजील के चुस्त गोलकीपर एलिसन को वह छका नहीं सके। हालांकि 76वें मिनट में साउथ कोरिया की ओर से पाइक सियुंग हो ने एक मात्र गोल दागा जो जीत के लिए नाकाफी था।
1954 के बाद ब्राजील ने किया ये करिश्मा
ब्राजील की टीम ने 1954 के बाद पहली बार पहले हाफ में चार गोल दागे। तब उसने मैक्सिको के खिलाफ मुकाबले में यह कारनामा किया था। 2014 के बाद नॉकआउट के पहले हाफ में 4 गोल दागने वाली ब्राजील पहली टीम बनी। इससे पहले साल 2014 के फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी ने ब्राजील के खिलाफ अंतिम 4 के मुकाबले में पहले हाफ में चार गोल दागे थे।
ब्राजील ने जीत को पेले को समर्पित किया
ब्राजील ने साउथ कोरिया के खिलाफ मिली शानदार जीत को दिग्गज पेले को समर्पित किया, जो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। ब्राजील के खिलाड़ियों ने जीत के बाद पेले के नाम का बैनर लेकर उन्हें जीत को डेडिकेट किया।