नई दिल्ली। साकेत कोर्ट ने पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को पुलिसकर्मी से बदतमीजी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आसिफ मोहम्मद खान शाहीनबाग से कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। पुलिस ने आसिफ खान को आज गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक तैय्यब मस्जिद के पास पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल ने देखा कि भीड़ मौजूद है। कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अरीबा खान के पिता आसिफ मोहम्मद खान भीड़ को संबोधित कर रहे थे। जब कॉन्स्टेबल ने आसिफ खान से निर्वाचन आयोग की अनुमति के बारे में पूछा तो वे आक्रामक हो गए और बदतमीजी करने लगे। आसिफ खान गाली देने लगे और कॉन्स्टेबल के साथ धक्का-मुक्की की। उसके बाद शाहीन बाग थाने में एफआईआर दर्ज करके उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
पूर्व विधायक आसिफ खान पुलिसकर्मी से बदसलूकी में गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
previous post