City Headlines

Home International Elon Musk: मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने पिता को बताया क्रूर; कहा- रिश्ता नहीं रखना चाहती, मुझे प्रताड़ित किया

Elon Musk: मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने पिता को बताया क्रूर; कहा- रिश्ता नहीं रखना चाहती, मुझे प्रताड़ित किया

Daughter Attacks on Elon Musk: जेना विल्सन ने उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें मस्क ने लिखा था कि सभी 5 बच्चे बेहद खुश हैं. इस पोस्ट के जवाब में विवियन ने मेटा के थ्रेड्स पर प्रतिक्रिया दी है.

by Mansi

Elon Musk News: अरबपति कारोबारी और टेसला के CEO एलक मस्क की अलग हो चुकी ट्रांसजेंडर बेटी विवियन जेना विल्सन ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मस्क पर दोबारा हमला किया है. इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि विवियन को ‘वोक माइंड वायरस’ ने मार दिया. जेना विल्सन ने कहा कि 53 साल के एलन मस्क झूठ बोलना बंद नहीं कर रहे और हमेशा काल्पनिक दुनिया में रहते हैं.
जेना विल्सन ने उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें मस्क ने लिखा था कि सभी 5 बच्चे बेहद खुश हैं. इस पोस्ट के जवाब में विवियन ने मेटा के थ्रेड्स पर लिखा, “मस्क हमेशा अपनी भ्रामक काल्पनिक दुनिया में रहते हैं. वो हमेशा मेरे बारे में गलत बोलत हैं और देखभाल करने वाले पिता की तरह खुद को दर्शाते हैं, जबकि ऐसा नहीं है.

विवियन जेना विल्सन ने पिता पर लगाए आरोप
दरअसल, हाल ही में एलन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जेंडर बदलवाने की सर्जरी उनके बेटे की ‘मौत’ की वजह बनी. इसके बाद ट्रांसजेंडर बेटी विवियन जेना विल्सन ने अपने पिता को क्रूर और निर्दयी बताया.

Read Also: शेख हसीना को ब्रिटेन में नहीं मिलेगी शरण. …! ‘शरण के मुद्दे पर शेख हसीना को लंदन से झटका! अमेरिका ने भी रद्द किया वीजा !

मस्क ने कही थी ये बात
पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान मस्क ने कहा कि Woke Mind Virus ने उनके बेटे Xaviar को काल्पनिक रूप से मार डाला है. एलन मस्क ने यहां वोक माइंड वायरस का इस्तेमाल जेंडर बदलने की सर्जरी के खिलाफ किया था.

ट्रांसजेडर सर्जरी के बाद Xaviar ने अपना नाम विवियन जेना विल्सन रख लिया था और अपने पिता का सरनेम हटाकर मां का सरनेम ले लिया था. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, विल्सन की मां जस्टिन विल्सन हैं, जो कि एक कनाडाई लेखिका हैं. जस्टिन ने 2008 में मस्क को तलाक दे दिया था.