City Headlines

Home » शेख हसीना को ब्रिटेन में नहीं मिलेगी शरण. …! ‘शरण के मुद्दे पर शेख हसीना को लंदन से झटका! अमेरिका ने भी रद्द किया वीजा !

शेख हसीना को ब्रिटेन में नहीं मिलेगी शरण. …! ‘शरण के मुद्दे पर शेख हसीना को लंदन से झटका! अमेरिका ने भी रद्द किया वीजा !

Bangladesh Army Rule: ब्रिटेन और अमेरिका ने बांग्लादेश में जारी संकट पर आधिकारिक बयान जारी किया है. दोनों देशों ने बांग्लादेश में शांति के लिए सभी से साथ आने की अपील की है.

by Mansi Rathi

Bangladesh Crisis: शेख हसीना को तख्तापलट के बाद देश छोड़कर भागना पड़ा. ऐसे कहा गया कि हसीना ने ब्रिटेन से शरण मांगी है. जब तक ब्रिटेन सरकार उनको राजनीतिक शरण नहीं देता है, तब तक वह भारत में ही रहेंगी.

Bangladesh Crisis News: छात्र आंदोलन के विरोध में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं. इस बीच उनके ब्रिटेन में शरण लेने की खबरें सामने आई हैं. हालांकि, एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के गृह मंत्रालय का कहना है कि ब्रिटिश आव्रजन नियम किसी व्यक्ति को शरण या अस्थायी शरण लेने के लिए उस देश की यात्रा करने की अनुमति नहीं देते हैं.

Read Also: मायावती की BSP को मिल गया ‘ब्रह्मास्त्र’, उप-चुनाव के पहले यूपी में 360 डिग्री बदल सकता है खेल!

इस बीच ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एनडीटीवी से बातचीत कहा कि, “जिन लोगों को अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण जरूरी है, उन्हें सबसे पहले सुरक्षित देश में शरण लेनी चाहिए. यह सुरक्षा का सबसे तेज़ रास्ता है. हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि औपचारिक शरण अनुरोध पर कार्रवाई की जा रही है.
जानिए क्या बोला ब्रिटेन?

ब्रिटिश के विदेश सचिव डेविड लैमी ने सोमवार (5 अगस्त) को बांग्लादेश में पिछले दो हफ़्तों में हुई हिंसा और जानमाल की हानि” की निंदा की. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की कोशिश है कि बांग्लादेश के शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की हो. सरकार ने हसीना की ओर से ब्रिटेन में राजनीतिक शरण मांगने की रिपोर्टों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने केवल यह संकेत दिया है कि देश के आव्रजन नियम विशेष रूप से व्यक्तियों को शरण लेने के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति नहीं देते हैं.

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.