City Headlines

Home International फिलीपींंस में 6.0 तीव्रता वाले भूकंंप के झटकों से अफरातफरी

फिलीपींंस में 6.0 तीव्रता वाले भूकंंप के झटकों से अफरातफरी

by Suyash

मनीला । फिलीपींंस में मंगलवार को धरती कांप उठी। रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से अफरातफरी मच गयी। तीन सप्ताह के भीतर दूसरी बार आए तेज भूकंप के बाद फिलीपींंस सरकार की ओर से नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गयी है।
जानकारी के मुताबिक फिलीपींस की राजधानी मनीला की धरती स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे अचानक हिल उठी। रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके मनीला व आसपास के क्षेत्रों में महसूस किये गए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत में रहा। भूकंप के कारण राजधानी व आसपास हड़कंप मच गया। लोग घरों व कार्यालयों से बाहर आ गए।
फिलीपींस में तीन सप्ताह के भीतर दूसरी बार तेज भूकंप आया है। इससे पहले 16 फरवरी को फिलीपींस के मस्बाते क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार उस समय रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 नापी गयी थी। फिलीपींस सरकार की ओर से नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गयी है। लोगों से एलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।