मनीला । फिलीपींंस में मंगलवार को धरती कांप उठी। रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से अफरातफरी मच गयी। तीन सप्ताह के भीतर दूसरी बार आए तेज भूकंप के बाद फिलीपींंस सरकार की ओर से नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गयी है।
जानकारी के मुताबिक फिलीपींस की राजधानी मनीला की धरती स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे अचानक हिल उठी। रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके मनीला व आसपास के क्षेत्रों में महसूस किये गए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत में रहा। भूकंप के कारण राजधानी व आसपास हड़कंप मच गया। लोग घरों व कार्यालयों से बाहर आ गए।
फिलीपींस में तीन सप्ताह के भीतर दूसरी बार तेज भूकंप आया है। इससे पहले 16 फरवरी को फिलीपींस के मस्बाते क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार उस समय रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 नापी गयी थी। फिलीपींस सरकार की ओर से नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गयी है। लोगों से एलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
MANILA
मनीला (फिलीपींस) । फिलीपींस में ट्रॉपिकल तूफान नलगे से भारी तबाही हुई है। तूफान थमने के बाद हुई बारिश के बाद आई बाढ़ और ताजा भूस्खलन से हालात और बिगड़ गए हैं। मरने वालों का आंकड़ा 98 पहुंच गया है। देश की आपदा एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिलहाल 63 नागरिक लापता हैं।फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने आपदा पर दुख व्यक्त किया है।
मनीला टाइम्स ने नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल के हवाले से सूचना दी है कि तूफान से मरने वालों की संख्या 98 तक पहुंच गई है। इस बीच, 69 लोग घायल हो गए और 63 अन्य लापता हो गए। इस तूफान ने 18 लाख लोगों को प्रभावित किया है। कृषि क्षेत्र को 285.28 मिलियन पी. (स्थानीय रुपये) का नुकसान हुआ है। प्रभावित क्षेत्रों में मिमारोपा, बिकोल क्षेत्र, पश्चिमी विसायस, जाम्बोआंगा प्रायद्वीप, दक्षिण कोटाबाटो, सुल्तान कुदरत, सारंगनी और जनरल सैंटोस सिटी शामिल हैं।
मनीला । फिलीपींस के लूजोन द्वीप पर सप्ताहांत तेज हवाओं और बारिश के साथ आये भीषण तूफान ‘नोरू ने भारी तबाही मचायी है जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए। राष्ट्रीय आपदा ,जोखिम और प्रबंधन परिषद ने दोपहर तूफान के आने के कुछ घंटों बाद मनीला के उत्तर में बुलाकान प्रांत में अचानक आई बाढ़ में पांच बचावकर्मियों की मौत की पुष्टि की।
उसे तूफान से संबंधित तीन और मौतो ,क्यूज़ोन प्रांत में एक और ज़ाम्बलेस प्रांत में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। मनीला के दक्षिण-पूर्व में बिकोल क्षेत्र में तीन और लोग लापता हैं। नोरू ने रात मध्य लुजोन क्षेत्र को पार करके फिलीपींस से बाहर निकल गया।
नोरू इस साल फिलीपींस से टकराने वाला 11वां और सबसे शक्तिशाली चक्रवात है। इसने फसलों को नष्ट कर दिया, घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, बिजली पारेषण लाइनों को गिरा दिया और केंद्रीय लुज़ोन द्वीप पर कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई।