City Headlines

Home CRICKET दिल्ली टेस्ट : पहले दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर समेटी

दिल्ली टेस्ट : पहले दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर समेटी

मोहम्मद शमी ने 4,रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए

by Suyash

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 04 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर सिमटी, शमी के नाम 4 विकेट
इससे पहले आज चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4,रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम को डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद मोहम्मद शमी ने वार्नर (15) को आउट कर साझेदारी तोड़ी।
इसके बाद अश्विन ने लंच से ठीक पहले 91 रन के कुल स्कोर पर लाबुशेन (18) और स्टीव स्मिथ (00) का विकेट झटक कर विपक्षी टीम को भारी दबाव में ला दिया।
इसके बाद अश्विन ने लंच से ठीक पहले 91 रन के कुल स्कोर पर लाबुशेन (18) और स्टीव स्मिथ (00) का विकेट झटक कर विपक्षी टीम को भारी दबाव में ला दिया। 108 के कुल स्कोर पर शमी ने ट्रेविस हेड (12) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। इसके बाद जडेजा ने 167 के कुल स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 81 रनों की शानदार पारी खेली।
ख्वाजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए एलेक्स कैरी कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले अश्विन का शिकार बने। जडेजा ने इसके बाद पैट कमिंस (33) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। जडेजा ने इसी ओवर में टॉड मर्फी को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने नाथन ल्योन (10) और मैथ्यू कुह्नमैन (06) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4,रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए।