अहमदाबाद। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहाँ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट पर विराट कोहली ने बल्लेबाजी के हुनर की छाप छोड़ी। मैच के चौथे दिन लंच के बाद विराट कोहली ने अपना 28 वां शतक लगाया। टेस्ट में 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद उन्होंने यह सेंचुरी लगाई है। मैच में भारत ने जबरदस्त मुकाबला करते हुए चाय के समय तक पांच विकेट खोकर 472 रन बना लिए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अहमदाबाद टेस्ट मैच सभी भारतीय फैंस के लिए काफी खास बन गया है। दरअसल इस टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में विराट कोहली ने अपने 28वें टेस्ट शतक का इंतजार आखिरकार खत्म कर दिया। कोहली ने 241 गेंदों में इस शतक को पूरा करने के साथ सर्वाधिक टेस्ट शतक के मामले में अब हाशिम अमला और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की बराबरी कर ली है. वहीं विराट कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75वां शतक भी है.
साल 2022 में विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय शतकों के सूखे को लगभग 3 सालों के बाद समाप्त किया। इसके पहले विराट ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद कोहली ने वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल के आखिर में खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी। कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह 8वां शतक है.
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने अपनी आखिरी शतकीय पारी साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स मैदान पर खेली थी, जिसमें उन्होंने 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद अब 40 पारियों के बाद वह टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाने में कामयाब हो सके हैं।
भारत में 50वें टेस्ट में पूरे किए 4000 रन
विराट कोहली के लिए यह टेस्ट मैच भी कई मायनों में खास बन गया है, जिसमें वह भारत में अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और घरेलू जमीन पर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण के बाद 4000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं इस टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने 25000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए, जिसके बाद वह सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2023 का यह तीसरा शतक है जिसमें इससे पहले वह वनडे फॉर्मेट में 2 शतक लगाने में कामयाब हुए थे.
जहाँ तक मैच की बात है चाय काल के समय कोहली (135) और अक्षर (38) क्रीज पर हैं। पहली पारी में भारत का स्कोर 5 विकेट पर 472 रन है। भारत ऑस्ट्रेलिया से केवल आठ रन पीछे है।
श्रीकर भरत 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। भरत ने कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी की। इससे पहले, रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की।
border gavaskar trophy
अहमदाबाद । सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरुन ग्रीन की शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। ख्वाजा ने 180 और ग्रीन ने 114 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टॉड मर्फी ने 41, स्टीव स्मिथ ने 38, ट्रैविस हेड ने 32 और नाथन ल्योन ने 34 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 61 के कुल स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने हेड को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। हेड ने 44 गेदों में 7 चौकों की बदौलत 32 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने इसके बाद 72 के कुल स्कोर पर मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। लाबुशेन केवल 3 रन ही बना सके।
इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 151 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 135 गेंद में तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए। इसके बाद 170 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को क्लीन बोल्ड किया। हैंड्सकॉम्ब ने 17 रन बनाए।
हैंड्सकॉम्ब के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा ने कैमरन ग्रीन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की। इस दौरान ग्रीन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक भी पूरा किया। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने ग्रीन को भरत के हाथों कैच कराकर तोड़ा। ग्रीन ने 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अश्विन ने इसके बाद एलेक्स कैरी (00) को भी चलता कर भारत को दोहरी सफलता दिला दी। 387 के कुल स्कोर पर अश्विन ने मिचेल स्टॉर्क को चलता कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। स्टॉर्क ने 6 रन बनाए। 409 के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल ने ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 180 रनों की मैराथन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 422 गेंदों का सामना किया और 21 चौके लगाए। इसके बाद नाथन ल्योन और टॉड मर्फी ने नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े। अश्विन ने 479 के कुल स्कोर पर मर्फी को आउट कर मैच में अपना पांचवां विकेट लिया। मर्फी ने 41 रन बनाए। 480 के कुल स्कोर पर अश्विन ने ल्योन को एलबीडब्ल्यू कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। अश्विन का मैच का यह छठा विकेट था। ल्योन ने 34 रन बनाए। मैथ्यू कुहनेमन बिना खाता खोले नाबाद रहे।
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6, मोहम्मद शमी ने दो और रवीन्द्र जडेजा व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
इंदौर टेस्ट : भारत को 9 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह पक्की की
03HSPO3 इंदौर टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, श्रृंखला में दर्ज की पहली जीत
इंदौर (मध्य प्रदेश)। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया ने यहां के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को 9 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 88 रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा।
76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और रविचंद्रन अश्विन ने दिन के दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (00) को श्रीकर भरत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से जीत दिला दी। हेड 49 और लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है। भारतीय टीम पहले टो टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला में 2-1 से आगे है। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाएगा।
भारत ने दूसरी पारी में बनाए 163 रन, ल्योन ने लिए 8 विकेट
इससे पहले भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर सिमट गई। भारत को इस तरह 75 रनों की बढ़त मिली और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 59 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन ल्योन ने 8 विकेट लिए। भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 32 रनों के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (05) को नाथन ल्योन ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। 54 के कुल स्कोर पर मैथ्यू कुह्नमैन ने कोहली (13) को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। रवींद्र जडेजा एक बार फिर असफल रहे और केवल 7 रन बनाकर ल्योन का तीसरा शिकार बने।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने पारी को तेज गति से आगे बढ़ाया और 27 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत 26 रन बनाए। 113 के कुल स्कोर पर स्टॉर्क ने अय्यर को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। श्रीकर भरत भी कुछ खास नहीं कर सके और ल्योन का चौथा शिकार बने। भरत ने 3 रन बनाए। 140 के कुल स्कोर पर ल्योन ने अश्विन (16) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को सातवां झटका दिया। इसके बाद जमकर खेल रहे पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि 155 के कुल स्कोर पर ल्योन ने पहले पुजारा और फिर उमेश यादव को आउट कर भारत को दोहरा झटका दिया। पुजारा ने 59 और उमेश बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ल्योन ने 163 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज को (00) को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन ल्योन ने 8 और मिचेल स्टॉर्क व मैथ्यू कुह्नमैन ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर सिमटी, पहली पारी के आधार पर मिली 88 रनों की बढ़त
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 88 रनों की बढ़त मिली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। ख्वाजा के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 31 और स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 12 रनों के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड (09) को चलता कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। 108 के कुल स्कोर पर जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जडेजा ने इसके बाद ख्वाजा को पवेलियन भेज भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 146 के स्कोर पर जडेजा ने स्मिथ को आउट कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े। 186 के कुल स्कोर पर अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब (19) को अय्यर के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई पूरी टीम 197 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 6 विकेट केवल 11 रनों पर गिर गए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4 और उमेश यादव व रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिया।
भारत की पहली पारी 109 रनों पर सिमटी, मैथ्यू कुह्नमैन ने लिए 5 विकेट
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 109 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए विराट कोहली ने 22 और शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट लिए।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किये गए शुभमन गिल ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। 27 के कुल स्कोर पर मैथ्यू कुह्नमैन ने कप्तान रोहित शर्मा को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 12 रन बनाए। इसके बाद कुह्नमैन ने गिल को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए। जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर ल्योन का दूसरा शिकार बने। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले कुह्नमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मर्फी ने विराट कोहली (22) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को छठा झटका दिया। इसके बाद ल्योन ने श्रीकर भरत (17) को पवेलियन भेज भारत को सातवां झटका दिया। 88 के कुल स्कोर पर कुह्नमैन ने अश्विन (03) को एलबीडब्ल्यू कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। अश्विन के बाद बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने कुछ बड़े शॉट खेले और दो छक्के और एक चौका लगाया। वह 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर कुह्नमैन का पांचवां शिकार बने। 109 रनों के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। सिराज बिना खाता खोले रन आउट हो गए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5, नाथन ल्योन ने 3 व टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया।
इंदौर । पेसर उमेश यादव ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से भारतीय जमीन पर अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह भारत के 13वें गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की। उमेश ने मिचेल स्टॉर्क को आउट कर घर में अपना 100वां विकेट पूरा किया। वह कपिल देव (219), जावगल श्रीनाथ (108), ज़हीर खान (104) और ईशांत शर्मा (104) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें तेज गेंदबाज हैं।
रवींद्र जडेजा (4 विकेट), रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव (दोनों 3-3 विकेट) की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई पारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आज पहली पारी में 197 रन पर सिमट गई। दिन की शुरुआत भारत से 47 रन आगे करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 88 रन की बढ़त हासिल की।
टर्निंग पिच पर उमेश दोनों टीमों की पहली पारी में विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज बने। उमेश ने सुबह के सत्र के दूसरे घंटे में तीन ओवर में तीन विकेट लिए और पांच ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल लिए। अब उनके नाम भारत में 31 टेस्ट में 24.53 की औसत से 101 विकेट दर्ज हैं।
एक समय जब पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन पिच पर थे, तो ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 से 120 रनों से अधिक की बढ़त हासिल कर लेगी। लेकिन अश्विन (44 रन देकर तीन विकेट) ने ड्रिंक ब्रेक के बाद पहले ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब (19) को आउट किया। अश्विन की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने हैंड्सकॉम्ब का कैच शॉर्ट लेग पर पकड़ा। जब हैंड्सकॉम्ब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 186 रन हो गया।
ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरे दिन एक अच्छा पहला घंटा था क्योंकि उन्होंने बिना किसी नुकसान के 16 ओवर में 30 रन जोड़े। लेकिन फिर ड्रिंक्स के बाद अश्विन और उमेश ने गेंद से कहर बरपाया और सिर्फ 6.3 ओवर में केवल 11 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के बाकी 6 विकेट गिरा दिये।
इंदौर। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के बाद भारतीय पारी केवल 109 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए विराट कोहली ने 22 और शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट लिए।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किये गए शुभमन गिल ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। 27 के कुल स्कोर पर मैथ्यू कुह्नमैन ने कप्तान रोहित शर्मा को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 12 रन बनाए। इसके बाद कुह्नमैन ने गिल को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए। जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर ल्योन का दूसरा शिकर बने। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले कुह्नमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मर्फी ने विराट कोहली (22) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को छठां झटका दिया। इसके बाद ल्योन ने श्रीकर भरत (17) को पवेलियन भेज भारत को सातवां झटका दिया। 88 के कुल स्कोर पर कुह्नमैन ने अश्विन (03) को एलबीडब्ल्यू कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। अश्विन के बाद बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने कुछ बड़े शॉट खेले और दो छक्के और एक चौका लगाया। वह 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर कुह्नमैन का पांचवां शिकार बने। 109 रनों के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज के रुप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। सिराज बिना खाता खोले रन आउट हो गए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5, नाथन ल्योन ने 3 व टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया।
नई दिल्ली । बाएं कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत में चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट में मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोट लगी थी, हालांकि इसके बाद भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए। बाद के स्कैन में हेयरलाइन फ्रैक्चर का पता चला।
36 वर्षीय वॉर्नर अब अपनी रिकवरी जारी रखने के लिए सिडनी वापस जाएंगे लेकिन 17 मार्च को एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होने से पहले उनके लौटने की उम्मीद है। अपनी चोट से पहले भी, भारत में वॉर्नर का खराब फार्म जारी रहा। उन्होंने तीन पारियों में केवल 1, 10 और 15 रन बनाए, जिससे भारत में 19 टेस्ट पारियों में उनका औसत 21.78 को हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने सोमवार को पुष्टि की है कि वॉर्नर की अनुपस्थिति में ट्रेविस हेड सलामी बल्लेबाजी करेंगे। मैकडॉनल्ड ने कहा, “यहां आने से पहले हमने इस बात पर चर्चा की थी कि अगर हम एक सलामी बल्लेबाज को खो देते हैं तो हेड को हम वहां रखना चाहेंगे। उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में हमें लगता है कि वह तेजी से शुरुआत कर सकते हैं जो उन्होंने दिल्ली में दिखाया।” बता दें कि दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में वॉर्नर की अनुपस्थिति में हेड ने पारी की शुरुआत की थी और 43 रन बनाए थे।
नयी दिल्ली। भारत दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भारत दौरा बुरे सपने सा साबित हो रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के खिलाफ बीच सीरीज में तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस बीच सीरीज के बीच कुछ घरेलू कारणों ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। क्रिकइंफो के मुताबिक कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले भारत वापस आ जाएंगे। अगर वह वापस नहीं आते हैं, तो स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया जा सकता है। भारत के खिलाफ पैट कमिंस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और दो मैचों में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट ही झटके हैं। दिल्ली टेस्ट में उन्होंने जरूर 33 रनों की पारी खेली।
संकट से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के ज्यादातर प्लेयर्स चोट से परेशान हैं। डेविड वॉर्नर कनकशन (सिर में चोट) की वजह से दिल्ली टेस्ट से बाहर हो गए थे। वहीं, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कैमरून ग्रीन इंजरी की वजह से पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। अब पैट कमिंस भी ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। कमिंस कप्तान होने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजी आक्रामण की धुरी हैं। अब उनके स्वदेश लौट जाने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में फंस गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 49 टेस्ट मैचों में 217 विकेट, 75 वनडे मैचों में 124 विकेट और 50 टी20 मैचों में 55 विकेट अपने नाम किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम को मिली करारी हार
मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम लगातार दो मैच गंवा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के सामने टिक ही नहीं पाए हैं। नई दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही भारत ने चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन कर ली है। भारत ने पिछले तीन बार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है। अगर मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया अगले दो मैच हार भी जाती है, तो भी ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी।
भारतीय स्पिनर्स ने किया कमाल
भारत की तरफ से दोनों ही टेस्ट मैचों में रवींद्र जडेजा ने कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने दिल्ली में हुए टेस्ट मैच में 10 विकेट अपने नाम किए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्पिनर्स की तिकड़ी ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन करने के साथ ही निचले क्रम पर उतरकर शानदार बल्लेबाजी भी की है।
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 1 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 62 रनों की हो गई है। ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके पहले टीम इंडिया पहली पारी में 262 रन बनाकर आल आउट हो गयी।
एक रन की लीड लेने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की। खासकर ट्रेविस हेड ने आक्रामक बैटिंग शुरू की । हालांकि 23 के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। जडेजा की गेंद पर उस्मान ख्वाजा (06) का श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन कैच पकड़ा। ख्वाजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने मार्नस लाबुशेन ने भी दूसरे छोर से आक्रमण शुरु कर दिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। इन दोनों ने 5 से अधिक के रन रेट से रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 37 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
भारत ने अपनी पहली पारी में बनाए 262 रन, अक्षर पटेल ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले भारतीय टीम चाय के कुछ देर बाद 262 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अक्षर के अलावा विराट कोहली ने 44, रविचंद्रन अश्विन ने 37 और कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की बढ़त मिली।
भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। 46 के कुल स्कोर पर नाथन ल्योन ने राहुल को एलबीडब्ल्यू कर यह साझेदारी तोड़ी। 53 के कुल स्कोर पर ल्योन ने कप्तान रोहित को भी चलता कर भारत को दूसरा झटका दिया। रोहित ने 32 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ल्योन का तीसरा शिकार बने। श्रेयस अय्यर भी आज असफल रहे और केवल चार रन बनाकर ल्योन का चौथा शिकार बने। इसके बाद जडेजा और कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 129 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ा टॉड मर्फी ने। मर्फी ने जडेजा को एलबीडब्ल्यू कर यह साझेदारी तोड़ी। जडेजा ने 74 गेंदों पर 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 135 के कुल स्कोर पर मैथ्यू कुह्नमैन ने विराट कोहली को आउट कर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया। कोहली ने 44 रन बनाए। 139 के कुल स्कोर पर ल्योन ने श्रीकर भरत (06) को आउट कर मैच में अपना पांचवां विकेट लिया।
इसके बाद अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 144 रनों की शतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम को मैच में वापसी दिला दी। 80 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नई बॉल ली, जिसका फायदा भी उसे तुरंत मिल गया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 253 के कुल स्कोर पर अश्विन को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया। अश्विन ने 71 गेंदों में महत्वपूर्ण 37 रन बनाए। 259 के कुल स्कोर पर टॉड मर्फी ने अक्षर पटेल को पैट कमिंस के हाथों कैच कराकर भारत को नौवां झटका दिया। अक्षर ने 115 गेंदों पर 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कुह्नमैन ने 262 को स्कोर पर शमी (02) को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया। मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन ल्योन ने पांच, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन ने 2-2 व पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर सिमटी, शमी के नाम 4 विकेट
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4,रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए।
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट लगने के कारण यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर की जगह कन्कशन प्लेयर के तौर पर मैट रैनशॉ को लिया गया है।
शुक्रवार को पहले दिन के खेल के दौरान वॉर्नर को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद सिर पर लगी थी। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि वॉर्नर तीसरे टेस्ट में वापसी कर लेंगे। 26 वर्षीय रेनशॉ, जो पहले टेस्ट में 0 और 2 पर आउट हो गए थे, उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया था, क्योंकि वर्ल्ड नंबर 4 बल्लेबाज ट्रैविस हेड की टीम में वापसी हुई थी।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 263 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 04 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर सिमटी, शमी के नाम 4 विकेट
इससे पहले आज चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4,रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम को डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद मोहम्मद शमी ने वार्नर (15) को आउट कर साझेदारी तोड़ी।
इसके बाद अश्विन ने लंच से ठीक पहले 91 रन के कुल स्कोर पर लाबुशेन (18) और स्टीव स्मिथ (00) का विकेट झटक कर विपक्षी टीम को भारी दबाव में ला दिया।
इसके बाद अश्विन ने लंच से ठीक पहले 91 रन के कुल स्कोर पर लाबुशेन (18) और स्टीव स्मिथ (00) का विकेट झटक कर विपक्षी टीम को भारी दबाव में ला दिया। 108 के कुल स्कोर पर शमी ने ट्रेविस हेड (12) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। इसके बाद जडेजा ने 167 के कुल स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 81 रनों की शानदार पारी खेली।
ख्वाजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए एलेक्स कैरी कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले अश्विन का शिकार बने। जडेजा ने इसके बाद पैट कमिंस (33) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। जडेजा ने इसी ओवर में टॉड मर्फी को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने नाथन ल्योन (10) और मैथ्यू कुह्नमैन (06) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4,रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए।