City Headlines

Home Entertainment शाहरुख या सलमान को नहीं डेविड धवन इस स्टार की एक्टिंग को करते है पसंद, कहा ‘वो किंग है’

शाहरुख या सलमान को नहीं डेविड धवन इस स्टार की एक्टिंग को करते है पसंद, कहा ‘वो किंग है’

by karishma ganguly

Bollywood News: हिंदी सिनेमा को हिट फिल्में जैसे ‘राजा बाबू’, ‘जुड़वा’, ‘पार्टनर’, ‘आंखें’, और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ देने वाले मशहूर निर्देशक डेविड धवन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में उन सितारों की बात की जिनके साथ उन्होंने कई हिट फिल्में की हैं। इस दौरान, डेविड ने एक एक्टर की जमकर तारीफ की और उन्हें इम्प्रोवाइजेशन का किंग भी कहा।

Read Also-मंगलवार को हनुमानगढ़ी में भी संकट मोचन के दरबार में सीएम ने लगाई हाजिरी

इस एक्टर की बात करें तो वे वही हैं जिनके साथ डेविड धवन ने 17 फिल्मों में काम किया है। यही कारण है कि उनकी बॉन्डिंग आज भी बहुत खास है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के हीरो नंबर वन, गोविंदा की। गोविंदा ने डेविड धवन की ‘राजा बाबू’ और ‘पार्टनर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शानदार एक्टिंग से छाप छोड़ी है। डेविड धवन ने हाल ही में कहा कि गोविंदा इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जो लंबे से लंबा सीन भी एक ही शॉट में करके दिखा सकते हैं।

डेविड धवन ने बताया कि उनकी और गोविंदा की ट्यूनिंग शानदार है। वे दोनों एक-दूसरे की बातें इशारों से ही समझ जाते थे, यही वजह है कि वे इतनी सारी सुपरहिट फिल्में साथ में बना पाए। डेविड ने गोविंदा को इम्प्रोवाइजेशन का किंग भी कहा, क्योंकि गोविंदा हर सीन में अपनी खुद की इम्प्रोवाइजेशन कर लेते थे, जिससे डेविड को काफी मदद मिलती थी।

डेविड ने गोविंदा के सेट पर लेट आने की आदत के बारे में भी बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि गोविंदा थोड़े लेट आते थे, लेकिन उनका काम हमेशा शानदार तरीके से पूरा करते थे।