City Headlines

Home » जब सलमान खान का डांस देख रो पड़ी थीं फराह खान! घंटों तक सिखाया, फिर हारकर हो गई थीं ‘फरार’… जानें किस्सा

जब सलमान खान का डांस देख रो पड़ी थीं फराह खान! घंटों तक सिखाया, फिर हारकर हो गई थीं ‘फरार’… जानें किस्सा

सुपरस्टार सलमान खान की एक्टिंग को तो फैंस खूब पसंद करते ही है लेकिन इसके साथ ही फैंस को उनका डांस भी काफी पसंद आता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान को डांस का 'ए' भी नहीं आता था। ऐसा हम नही, बल्कि फराह खान का कहना है।

by karishma ganguly

Filmy Kissa: सलमान खान ने बॉलीवुड में कई हिट गानों पर शानदार डांस स्टेप्स किए हैं, और ‘दबंग’ का हुक स्टेप तो अब उनकी पहचान बन चुका है। लेकिन कभी सलमान खान डांसिंग की एबीसीडी से भी अनजान थे। ये खुलासा खुद कोरियोग्राफर फराह खान ने किया था। 2019 में ‘सुपर डांसर’ के पहले एपिसोड के दौरान, फराह ने बताया कि सलमान को उनके पहले स्क्रीन टेस्ट के लिए डांस सिखाना पड़ा था।

Read Also-सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘जवान’ के रिकॉर्ड को पछाड़ा प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने

फराह खान ने कहा था,” सलमान खान के पहले स्क्रीन टेस्ट के दौरान, मुझे सलमान को डांस सिखाना था, मैं सच में चार घंटे बाद भाग गई और रो पड़ी थी कि कोई तुम्हें डांस नहीं सिखा सकता, तुम्हें बिल्कुल भी नहीं आता… जब मुझे पता चला कि मेकर्स उन्हें फिल्म मैंने प्यार किया के लिए चुना है तो मैं हैरान रह गई और जब मैंने फिल्म देखी तो मैं ये देखकर और भी चौंक गई कि वो इसमें कितने अच्छे थे।”

मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में फराह खान ने सलमान खान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘दबंग’ के गाने “मुन्नी बदनाम हुई” में सलमान का हुक स्टेप उनके पसंदीदा में से एक था। फराह ने ये भी बताया कि सलमान खान ने मलाइका अरोड़ा के साथ बहुत बेहतरीन डांस स्टेप्स किए थे।

सलमान खान ने 1989 की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ भाग्यश्री लीड रोल में थीं। हाल ही में, सलमान को 2023 की फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था। इन दिनों वे अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.