नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीआर केसवन को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। केसवन पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। केसवन भारत के पहले गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पौत्र हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्त होने के बाद सीआर केसवन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष को यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया।
गुरुवार को केसवन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएनडीआई गठबंधन नफरत की विचारधारा का प्रचार करता है और ध्रुवीकरण की राजनीति करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन की सबसे महत्वपूर्ण बात भ्रष्टाचार मुक्त शासन है। मोदी की गारंटी ने लोगों का विश्वास अर्जित किया है और आने वाले चुनावों में इस देश के लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि ‘अबकी बार 400 पार’ वास्तविकता बन जाए।
सीआर केसवन बनाए गए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता
previous post