City Headlines

Home court सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट के दो और जज को शपथ दिलाई

सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट के दो और जज को शपथ दिलाई

शीर्ष अदालत में जजों की निर्धारित संख्या पूरी हुई

by City Headline
mafia, ashraf, atiq, ayesha noori, supreme court, petition, murder, retired judge

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट को आज दो और जज मिले। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई।
इन दो जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल निर्धारित 34 जजों की संख्या पूरी हो जाएगी। इससे पहले 2019 में सुप्रीम कोर्ट में जजों की निर्धारित संख्या पूरी हुई थी।