झांसी। पूंछ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह टहलने निकलने बच्चों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्ली के पास नेशनल हाइवे झांसी-कानपुर पर सुबह के समय कुछ पढ़ने वाले बच्चे टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान पूंछ से झांसी की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और मंडोरा खुर्द के पास व्यायाम कर रहे पांच बच्चों को रौंद डाला।
हादसे में अभिराज (13), आरव (14), सुंदरम (14), अनुज और एक अज्ञात बालक घायल हो गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ भेजा गया। डॉक्टरों ने अभिराज और एक अन्य को मृत घोषित कर दिया गया है। तीन अन्य बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।