City Headlines

Home Budget Budget 2024: सोने, चांदी से लेकर मोबाइल की कीमतें हुई कम, क्या-क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा ?

Budget 2024: सोने, चांदी से लेकर मोबाइल की कीमतें हुई कम, क्या-क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में मोबाइल फोन से लेकर चार्जर की कीमतें कम करने का घोषणा कर दी है। इस ऐलान के बाद सोने और चांदी की कीमतें भी होंगी कम।

by karishma ganguly

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के अंतर्गत मोबाइल फोन से लेकर चार्जर तक की कीमतों को कम करने की घोषणा किया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आज वित्त मंत्री ने आम लोगों के दैनिक दिनचर्या में काम आने वाली वस्तुओं को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है।

Read Also-BUDGET 2024 में सरकार ने TAX SLAB में किया बदलाव, जानें नया टैक्स स्लैब

सोना-चांदी से लेकर प्लैटिनम की कीमतें कम

सोने-चांदी पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी घटकर 6 फीसदी हो गया है जिससे सोने और चांदी की कीमत काम हो गयी है। प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी घटी है जिसके बाद ये भी सस्ते होने वाला है। बजट के अंतर्गत प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6.4 फीसदी करने की जानकारी दी। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के अमल होने के बाद सोना, चांदी और प्लैटिनम की कीमतें घट जाएंगी।

मोबाइल एवं चार्जर की कीमतें कम होने से मिली राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ऐलान किया गया हैं कि,” मोबाइल फोन और चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी तक घटाया गया है। इसके चलते अब मोबाइल फोन की कीमत में कटौती देखने को मिलेगी।”

ये उत्पाद अब हो जाएंगे महंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि-अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है। इसके साथ ही स्पेसिफाइड टेलीकॉम उपकरणों पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है।

बजट में इन वस्तुओं की कीमतें हुयी कम

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट के अंतर्गत इन वस्तुए की कीमत हुई कम जिसमे शामिल है- मोबाइल और मोबाइल चार्जर, सोलर पैनल, चमड़े की वस्तुएं गहने (सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम) स्टील और लोहा इलेक्ट्रॉनिक्स, क्रूज़ यात्रा, समुद्री भोज, फुटवियर, कैंसर की दवाइयाँ।

बजट में ये वस्तुए हुई महंगा

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट के अंतर्गत इन वस्तुए की कीमत हुई कम जिसमे शामिल है- स्पेसिफाइड दूरसंचार उपकरण, PVC प्लास्टिक।