City Headlines

Home Bihar बोधगया आये दो और विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित

बोधगया आये दो और विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित

by City Headline
Bodh Gaya, Foreign nationals, Kalachakra Puja, Patna, Gaya, Dalai Lama, Buddhist priest

पटना/गया। बोधगया के कालचक्र पूजा में शामिल होने आये दो और विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इससे पहले भी 18 लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसमें 13 विदेशी नागरिक हैं। गया में कोरोना के संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से पूरे बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
बताया जा रहा है कि दोनों संक्रमितों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटना भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन मरीजों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट है या पुराना।
बोधगया में कालचक्र पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा, जिसमें 60 हजार से ज्यादा बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे। इसी कारण देश-विदेश से लोग गया पहुंच रहे हैं। बिहार के गया में ही नहीं, बल्कि पटना और दरभंगा में भी कोरोना का एक-एक एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना की टेस्टिंग और इलाज बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार के अधिक से अधिक टीका देने की मांग की है।