City Headlines

Home Bihar बिहार में भी वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा परिचालन

बिहार में भी वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा परिचालन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हावड़ा रेलवे स्टेशन पर 30 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे

by City Headline
Passengers, WhatsApp, Food Delivery, Indian Railways, E-Catering, PNR, IRCTC

पटना। वंदे भारत एक्सप्रेस का अब बिहार में भी परिचालन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसम्बर को हावड़ा रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली यह ट्रेन रास्ते में तीन स्टेशन- बारसोई, मालदा, बोलपुर आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इसमें बिहार में किशनगंज और बारसोई दो प्रमुख स्टेशन शामिल हैं, जहां वंदे भारत का ठहराव होगा। वंदे भारत के बारसोई में ठहराव होने से बिहार के सीमांचल के इलाकों के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों को बड़ा लाभ होगा।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सुबह छह बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर डेढ़ बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। एक घंटे रुकने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर करीब ढाई बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और रात 10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। पूर्वी रेलवे की समयसारिणी के अनुसार ट्रेन एक सप्ताह में छह दिन चलेगी।