भोपाल\। राजधानी भोपाल में एक युवक को सरेआम धमकाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को गले में पट्टा बांधकर घसीटते हुए दिखाया गया है। वह सड़क पर घुटनों के बल बैठा है। वीडियो में दिख रहा एक अन्य शख्स पट्टा पकड़े हुए हैं। वह युवक को कुत्ता बनकर भौंकने के लिए कह रहा है। वीडियो में पीड़ित युवक कह रहा है कि वह मियां भाई भी बनने के लिए तैयार है।
वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से 24 घंटे में मामले की रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने वीडियो देखा है। मुझे यह बहुत गंभीर किस्म का लगा। किसी भी मानव के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को तत्काल निर्देश दिए हैं कि इसकी जांच करके सत्यता पर जाएं और कानूनी कार्रवाई करें।
वीडियो भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पुराने भोपाल में विजय नाम के युवक के साथ बिलाल टीला, फैजान लाला, साहिल बच्चा, मोहम्मद समीर टीला, मुफीद खान ने मारपीट की और उन्होंने ही यह वीडियो भी बनाया है। इस मामले में टीला जमालपुरा थाना प्रभारी राजकिशोर मिश्रा का कहना है कि हमें इस तरह का वीडियो मिला है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि युवक को श्वान बनाकर उनके गले में पट्टा डाला गया है और उसे घुटनों पर बिठाकर धमकाया जा रहा है। वीडियो में आरोपित उस समय बार-बार कह रहा है कि कुत्ता बन। युवक अपने रिश्तेदारों के नाम बताकर उनसे दया की गुहार कर रहा है और अपनी मां की कसम खा रहा है। गृह मंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।