City Headlines

Home » अतीक को गुजरात और अशरफ को बरेली से नैनी सेंट्रल जेल लाया गया

अतीक को गुजरात और अशरफ को बरेली से नैनी सेंट्रल जेल लाया गया

मंगलवार को कोर्ट में सभी आरोपी पेश किए जाएंगे, फरहान को भी लाया गया नैनी जेल

by City Headline
Atiq, Ashraf, Naini Central Jail, Bareilly, Sabarmati, Chitrakoot, Farhan

प्रयागराज। पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे प्रयागराज के नैनी जेल पहुंची। रविवार को उसे उप्र पुलिस कड़ी सुरक्षा में साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकली थी। मंगलवार को अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अतीक के भाई अशरफ को भी  इस मामले में न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना है।
बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल का अपहरण 2006 में हुआ था। अपहरण और प्रताड़ित करने के आरोप में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। आरोपितों में एक की मौत हो चुकी है। बाकी 10 आरोपितों में सबसे पहले अतीक अहमद, खालिद अजीम उर्फ अशरफ, आबिद, आशिक, जावेद, एजाज अख्तर, दिनेश पासी, खान सौलत, हनीफ और एक अन्य शामिल है। इन सभी पर 28 मार्च को फैसला सुनाया जाना है और अदालत में अशरफ और अतीक को पेश होना है।

Atiq, Ashraf, Naini Central Jail, Bareilly, Sabarmati, Chitrakoot, Farhan, Ali Ahmed, CCTV

जेल में सभी आरोपी सीसीटीवी की निगरानी में अलग-अलग रखे गए

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के भाई मो. अशरफ का काफिला बरेली जेल से 16 घंटे बाद नैनी सेंट्रल जेल पहुंच गया। इसके साथ ही चित्रकूट से तीसरे ओरापी फरहान को भी लाया गया है। उसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। मंगलवार को सभी की पेशी होनी है।
मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद और मो. अशरफ अलग-अलग बैरक में रखे जाएंगे। दोनों भाईयों सहित फरहान की मंगलवार को लगभग 11:30 बजे कोर्ट में पेशी होगी। इसी नैनी जेल में अतीक का बेटा अली अहमद भी बन्द है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। व्यवस्था ऐसी है कि कोई किसी से मुलाकात न कर सके। सभी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी एवं भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहेंगे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.