City Headlines

Home court अतीक-अशरफ को मारने वालों की चार दिन की मिली पुलिस रिमांड

अतीक-अशरफ को मारने वालों की चार दिन की मिली पुलिस रिमांड

by City Headline
Atiq, Ashraf, Mafia Brothers, Calvin Hospital, Attackers, Sunny Singh, Lavlesh Tiwari, Arun Maurya

प्रयागराज। संगम नगरी में बीती 15 अप्रैल को काॅल्विन हाॅस्पिटल में पुलिस कस्टडी में मारे गए माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपियों को चार दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने प्रयागराज की संबंधित सीजेएम कोर्ट से उनकी सात दिन की रिमांड मांगी थी।
माफिया ब्रदर्स की हत्या के आरोपी सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या को बुधवार को प्रतापगढ़ जेल से लाकर प्रयागराज में सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। सुरक्षा कारणों से तीनों को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल भेज दिया गया था। अतीक और अशरफ की हत्या की जांच कर रही पुलिस अब रिमांड के दौरान तीनों हमलावरों से मर्डर केस से संबंधित तमाम अनसुलझे सवालों का जवाब तलाशेगी।