हांगझू । एशियाई खेलों में शुक्रवार को भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने कांस्य पदक जीता। महिला टीम सेमीफाइनल में भारत को हांगकांग (चीन) के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 2018 संस्करण में रजत पदक जीता था।
सेमीफाइनल मुकाबले में पहले महिला एकल मुकाबले में तन्वी खन्ना का सामना चैन सिन युक से हुआ। चैन ने यह मुकाबला 0-3 (6-11, 7-11, 3-11) से जीतकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
हालाँकि, अनुभवी जोशना चिनप्पा ने हो त्ज़े लोक के खिलाफ दूसरा मुकाबला 3-2 (7-11, 11-7, 9-11, 11-6, 11-8) से जीतकर भारत को 1-1 से बराबरी दिलाई।
निर्णायक एकल मुकाबले में, 15 वर्षीय अनाहत सिंह का मुकाबला 29 वर्षीय ली का यी हुआ। ली ने इस मुकाबले में अनाहत को 0-3 (8-11, 7-11, 10-12) से हराकर हांगकांग को 3-0 से जीत दिला दी और इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया।