City Headlines

Home » गहलोत बोले, चुनाव में लोगों को जाति-धर्म के नाम पर भड़का रहे भाजपा नेता

गहलोत बोले, चुनाव में लोगों को जाति-धर्म के नाम पर भड़का रहे भाजपा नेता

by City Headline
Jodhpur, CM, Congress, Gehlot, Ashok Gehlot, Airport, Media, Voting, Sardarpura, BJP, Rahul Gandhi, Election Commission, Panauti

अलवर। भारतीय जनता पार्टी के नेता लोगों को जाति धर्म के नाम पर भड़का रहे हैं। प्रधानमंत्री से लेकर तमाम नेता दिनभर जो बोलते हैं, सभी की एक भाषा है और वह है भड़काने वाली। चाहे उत्तर प्रदेश, असम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हों। सभी की एक भाषा शैली है। यह बड़ा आरोप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं पर लगाया है। वे सोमवार को अलवर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बत्तीस मीटिंग राजस्थान में कर रहे है, जबकि राजस्थान सरकार के काम पर कोई बात नही कर रहे। हमने अनेक कल्याणकारी योजना बनाई है, जिसका उनके पास कोई तोड़ नहीं इसलिए काम पर बात नहीं कर रहे। आज देश का लोकतंत्र खतरे में है। भाजपा सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है। इस दौरान गहलोत ने सरकार की योजनाओं को गिनाया और सात गारंटी योजना की जानकारी भी दी। गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवारों को जीतने का आग्रह लोगों से किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, मंत्री टीकाराम जूली, रामगढ़ प्रत्याशी जुबेर खान, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, अल्का लांबा, राष्ट्रीय सचिव दीन बंधु शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभा में शहरी से ज्यादा ग्रामीण
अलवर शहर विधानसभा के प्रत्याशी के लिए सभा कंपनीनबाग में आयोजित हुई लेकिन सभा में करीब 12 बजे तक भीड़ नही हो पाई, इसलिए मुख्यमंत्री भी निर्धारित समय से लेट आए। सभा में शहरी से ज्यादा ग्रामीण लोगों की भीड़ नजर आई।
भीड़ कम होने पर तिरपाल से छुपाई कुर्सियां
मुख्यमंत्री की सभा में कांग्रेस नेताओं को भीड़ अधिक आने की उम्मीद थी, लेकिन जब भीड़ नही आई तो पंडाल में लगी कुर्सियों के अतिरिक्त मैदान में रखी कुर्सियों को तिरपाल से ढंकवा दिया। सभा में अपेक्षा से कम भीड़ रही।
दोनों मंत्री, जिलाध्यक्ष मंच के होर्डिंग से गायब
मुख्यमंत्री की सभा के लिए मंच पर लगे होर्डिंग में अलवर जिले के दोनों मंत्री टीकाराम जूली और शकुंतला रावत सहित जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा की फोटो नहीं होना लोगों में चर्चा का विषय रहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित लोगों में चर्चा होती रही आखिर उन्हें स्थान क्यों नही दिया गया।
भीड़ बढ़ाने के लिए हेलीपैड से सभास्थल भेजा नेताओं को
जब सभा स्थल पर 12 बजे तक कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी, ऐसे में हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने गए सभी नेताओं को सभा स्थल भेजा गया। सभा स्थल पर पहुंचने के बाद नेता इधर-उधर खड़े लोगों से कुर्सियों पर बैठने की मान मनुहार हाथ तक जोड़कर करते रहे ताकि कुर्सियां भर जाए।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.