City Headlines

Home Entertainment अक्षय कुमार को शूटिंग के दौरान लगी चोट, टाइगर श्राफ भी साथ कर रहे काम

अक्षय कुमार को शूटिंग के दौरान लगी चोट, टाइगर श्राफ भी साथ कर रहे काम

by City Headline
Akshay Kumar, Shooting, Scotland, Upcoming Film, Bade Miyan, Chhote Miyan

अक्षय कुमार इन दिनों स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे। फिल्म में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अक्षय घायल हो गए, लेकिन पता चला है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है। एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।
जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। उस वक्त एक स्टंट के दौरान उन्हें चोट लग गई। फिलहाल उनके घुटनों में ब्रेसेस हैं। स्कॉटलैंड में समय पर शूटिंग पूरी करने के लिए अक्षय क्लोज-अप सीन की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल फिल्म के महत्वपूर्ण एक्शन सीन की शूटिंग रोक दी गई है।’
फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की में अक्षय और टाइगर के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘भारत’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अली अब्बास जफर कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल स्कॉटलैंड में हो रही है।